अवैध कटान के लिए ले जा रहे दो गोवंश मुक्त कराए

रुड़की(आरएनएस) पुलिस ने अवैध कटान के लिए ले जाए जा रहे दो गोवंश को मुक्त करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बीती रात भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली की अकबरपुर कालसो के जंगल में कुछ लोग अवैध कटान के लिए पशु ले जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी के साथ दो गोवंश को बरामद किए। इस दौरान आरोपी के तीन अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुछताछ में आरोपी अनीश निवासी सिकरौड़ा थाना भगवानपुर ने बताया कि साथी फरमान निवासी सिकरौड़ा, मुंतयाज निवासी अकबरपुर कालसो तथा पिज़्ज़ा निवासी अज्ञात के साथ मिलकर अवैध कटान का काम करता है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि गोवंश को मुक्त करते हुए गोशाला भेज दिए गया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी है।