अवैध कब्जे से परेशान बुजुर्ग महिला ने मांगी इच्छामृत्यु

विकासनगर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला ने राज्यपाल उत्तराखंड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में महिला ने पंचायत के एक प्रतिनिधि सहित कुछ भूमाफिया उसकी पुस्तैनी जमीन को कब्जाने का आरोप लगाया हैं। महिला ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि उसकी जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जों को ध्वस्त किया जाय। अन्यथा उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाय। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में बुजुर्ग महिला कुसुम देवी पत्नी गोनीराम निवासी बरोटीवाला विकासनगर ने बताया कि बरोटीवाला विकासनगर में उसकी पुस्तैनी जमीन है। जिस पर भूमाफिया व गांव का एक पंचायत प्रतिनिधि षडयंत्र रचकर लगातार अवैध कब्जे कर वहां पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। बताया कि इस संबंध में कई पत्र जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों को भेज जा चुके हैं। लेकिन जांच में भूमाफिया अधिकारियों से मिलीभगत कर उसकी जमीन पर किये गये अवैध कब्जों को नहीं हटा रहे हैं। आरोप है कि भूमाफिया उसके बच्चों को गंभीर आपराधिक मामलों में फंसा रहे हैं। महिला ने कहा कि इस मामले में वर्ष 2010 कलक्टर की अदालत में भी मामला विचाराधीन है। अदालत से रोक के बावजूद भूमाफिया व पंचायत प्रतिनिधि उसकी जमीन कब्जाकर अवैध निर्माण कर रहे हैं। महिला ने इस संबंध में राज्यपाल से मांग की है कि उसकी जमीन पर किये गये अवैध कब्जों व निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया जाय। महिला ने इच्छामृत्यु की मांग की है।

शेयर करें..