अवैध हथियारों से चौकीदारी करते दो गिरफ्तार

रुड़की। ड़ंजा के दो लोग अवैध असलहे से प्राइवेट फैक्ट्री में रात की चौकीदारी कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देशी बंदूक, एक तमंचा और दोनों के दो, दो कारतूस मिले हैं। कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला सुल्तानपुर की तरफ गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने उन्हें बताया कि दो लोग सुल्तानपुर क्षेत्र की प्राइवेट स्टील फैक्ट्री में चौकीदारी करते हैं। मुखबिर ने उनके पास देशी बंदूक होने की जानकारी दी। एसएसआई सुल्तानपुर चौकी के दारोगा नरेंद्र सिंह तोमर व कुछ सिपाहियों को साथ लेकर फैक्ट्री में पहुंचे तो फैक्ट्री का गेट खुला मिला। पुलिस भीतर गई तो चौकीदार के कमरे में दो लोग बैठे मिले।
पुलिस ने उन दोनों लोगों की तलाशी ली तो एक के पास बारह बोर की देशी बंदूक और दो जिंदा कारतूस मिले। दूसरे के पास से भी पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे इन्हीं हथियारों से चौकीदारी कर रहे थे। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध असले के साथ पकड़े गए कय्यूम पुत्र अय्यूब और साजिद पुत्र दिलशाद निवासीगण खड़ंजा कुतुबपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


शेयर करें