08/03/2022
अवैध हथियार से फायरिंग का वीडियो वायरल

रुद्रपुर। बीते फरवरी माह में नजदीकी ग्राम नंदपुर में एक युवक के फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। नंदपुर के ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस समेत मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है। ग्रामीणों ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नंदपुर निवासी युवक आए दिन अवैध हथियारों से ग्रामीणों को डराता-धमकाता रहता है और जान से मारने की धमकी भी देता रहता है। युवक का फायरिंग करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना गदरपुर विजेंद्र शाह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के घर पर दो-तीन बार दबिश देकर जांच पड़ताल की गई है। हालांकि वहां कोई भी अवैध हथियार पुलिस को नहीं मिला।