646 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए पकड़ा एक नाबालिग किशोर
बागेश्वर। अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा बढ़ते कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु जनपद में लगाये जा रहे कोविड कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये जाने एवं मिशन हौसला के तहत आम जनमानस की हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों/एस0ओ0जी0 टीम को निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में कल 26 मई को कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान रीठा बगड़ मार्ग पर नये पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को 646 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध चरस के साथ मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उक्त व्यक्ति के दस्तावेज/कागजात चैक किये जाने पर वह नाबालिग पाया गया। अवैध चरस की तस्करी करने पर थाना कपकोट में उक्त के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीेकृत किया गया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 अविनाश मौर्य।
2- आरक्षी विरेन्द्र गैड़ा।
3- आरक्षी खुशाल राम।
4- आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद।