अवैध बस अड्डे से चल रही डग्गामार बस मामले में केस दर्ज

देहरादून। आईएसबीटी के पास प्लाट में अवैध तरीके से बस अड्डा बनाकर चल रही डग्गामार बसों के मामले में केस दर्ज हो गया है। आरोप है कि 10 बसें सीज होने के बाद ऑनलाइन साइटों पर डग्गामार बसों की बुकिंग जारी रही। आईएसबीटी के संचालक प्रभारी केपी सिंह ने केस दर्ज कराया है।
बीते 11 नवंबर को रोडवेज अफसरों और पुलिस टीम ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आईएसबीटी और कारगी चौक के बीच एक अवैध अड्डा पकड़ा गया। यहां एक प्लाट में अवैध तरीके से ऑनलाइन बुकिंग कर सवारियां भर रही 10 बसों को सीज किया गया। मामले में अवैध तरीके से बस अड्डा बनाकर सरकार को टैक्स में चूना लगाने और अन्य आरोपों को आईएसबीटी के संचालन प्रभारी केपी सिंह ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि ऑनलाइन साइटों पर इन डग्गामार बसों की बुकिंग किस आधार पर की जा रही थी। तहरीर में पुलिस को बताया कि ऑनलाइन साइटों पर 12 नवंबर को भी बुकिंग का सिलसिला जारी था। इस दौरान दिल्ली के लिए 15 बसें, जयपुर के लिए 10 बसें, जम्मू के लिए एक, कानपुर के लिए दो और लखनऊ के लिए एक बस दिखाई जा रही थी। तहरीर में आरोप है कि कि बसों में नियमों के विरुद्ध स्लीपर सीटें बनाने के साथ ही बाडी भी बड़ी बनाई गई है। इस मामले में पुलिस ने परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version