अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस सख्त कदम उठा रही है। इसी क्रम में भतरौजखान पुलिस ने बुधवार को भिकियासैंण रोड पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो पेटी में भरी 12 बोतल और 24 अध्धे मैकडॉवेल्स शराब बरामद की। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजेंद्र सिंह, पुत्र नंदन सिंह, निवासी बगड़वार, भतरौजखान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी सीज कर लिया है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक करतार सिंह, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह और हेड कांस्टेबल अरविंद चौधरी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version