ऑटो में छूटा नकदी से भरा पर्स, पुलिस कर्मियों ने खोजकर वापस कराया

काशीपुर(आरएनएस)।   ऑटो में छूट गया नकदी से भरा एक पर्स एमपी चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चालक को खोजकर वापस कराया। इस पर्स में करीब 25 हजार रुपये की नकदी थी। सोमवार को पीरूमदारा निवासी ललिता पुत्री प्रकाश चंद्र और रेखा पुत्री चंद्रपाल ने एमपी चौक पर मौजूद सिटी पेट्रोल कार पर तैनात पुलिस को सूचना दी कि उनका पर्स एक ऑटो में छूट गया है, उसमें 25 हजार रुपये की नकदी और कुछ कागजात हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऑटो वाले का पता लगा लिया। पुलिस कर्मियों ने ऑटो वाले से संपर्क कर उसे मौके पर बुला लिया। नकदी से भरा पर्स मिलने से दोनों युवतियों ने राहत की सांस ली।

error: Share this page as it is...!!!!