ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। आरोप है कि ऑटो चालक ने पीछे से साइकिल पर टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीपीयू पुलिस ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। ज्वालापुर की राजलोक कॉलोनी निवासी धर्मवीर शर्मा ने थाना कनखल में दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई जगदीश निवासी बजरीवाला बैरागी कैंप, कनखल बीते रविवार की सुबह गैस सिलेंडर भरवाकर साइकिल से घर लौट रहा था। जब वह बिजलीघर के पास गुरुकुल विवि रोड के सामने पहुंचा तो दिल्ली की ओर से आ रहे ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। धर्मवीर के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके भाई जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि ऑटो चालक हादसे के बाद आरोपी बिना मदद किए फरार हो गया। उसे सीपीयू पुलिस ने कुछ दूरी पर दबोच लिया। थाना कनखल प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।

शेयर करें..