ऑटो चालक वसूल रहे मनमाना किराया, कार्रवाई की मांग

कोटद्वार। भाबर वासियों ने ऑटो चालकों पर मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अधिक किराया वसूलने का कारण पूछने पर कई ऑटो चालक सवारियों के साथ अभद्रता करते हैं। शुक्रवार को भाबर वासियों ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा से मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद शारीरिक दूरी के पालन के नाम पर ऑटो चालकों ने दोगुना किराया कर दिया था, लेकिन कई ऑटो पूरी सवारियां बैठाने के बाद भी तीन से चार गुना किराया वसूल रहे हैं। हालत यह है कि ऑटो चालक बाजार से दुर्गापुरी चौराहे तक का 50 रुपये व किशनपुरी तक का 70 रुपये किराया वसूल रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी भाबर स्थित ग्रोथ सेंटर में काम करने वाले श्रमिकों को हो रही है।
आरोप है कि यदि कोई व्यक्ति ऑटो चालकों से अधिक किराया वसूलने का कारण पूछता है तो वह उसे आधे रास्ते में ही उतार देते हैं। पूर्व में स्थानीय लोग इसकी शिकायत परिवहन अधिकारी से भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इस मौके पर सुदर्शन सिंह, अंजली शर्मा, मोहन सिंह, महेंद्र रावत मौजूद रहे।


Exit mobile version