ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शनकारियों ने पुराने संसद इमारत को किया आग के हवाले

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आदिवासी संप्रभुता को लेकर प्रदर्शनकारियों ने आज पुराने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान किसी के भी हताहत होने की रिपोर्टें नहीं है। यहां पुराने संसद भवन के सामने लॉन में आदिवासी तम्बू दूतावास के गठन की 50वीं वर्षगांठ की अगुवाई में आदिवासी पिछले 14 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस हिंसक घटना की निंदा करते हुए कहा,  देश में इस तरह से काम नहीं होता है। लोकतंत्र के प्रतीक को आग के हवाले करने के ऑस्ट्रेलियाई लोगो के इस व्यवहार का मुझे बहुत बुरा लगा है और मैं बेहद हैरान भी हूं। उप प्रधानमंत्री बरनाबे जॉयस ने कहा कि आग लगाना कानून माफिक किया गया प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह एक गंभीर अपराध है।


Exit mobile version