आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13.5 लाख की ठगी का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर एक युवक से साथ 13.5 लाख रुपये की ठगी हो गई है। आरोप था कि युवक से रुपये लेने के बाद उसे फर्जी वीजा और पासपोर्ट थमा दिया गया। मामले में पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव वमनपुरी तहसील गदरपुर निवासी दर्शन सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि कुछ वर्ष पहले उसकी मुलाकात बिलासपुर निवासी दो युवकों से हुई थी। दोनों ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के लिए वीजा और पासपोर्ट बनाकर देने का आश्वासन दिया था। इसके लिए 13.5 लाख रुपये की मांग की गई। इस पर विश्वास कर उन्होंने आठ दिसंबर 2022 से दस जुलाई 2023 तक 13.5 लाख रुपये दोनों के दे दिए। इसके बाद उसे एक वीजा और पासपोर्ट दिया गया। 12 जुलाई 2023 को वह दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई पहुंच गया। वहीं 14 जुलाई को दुबई एयरपोर्ट प्रबंधन ने वीजा और पासपोर्ट फर्जी बताकर उसे भारत वापस भेज दिया। घर आकर उन्होंने दोनों से रकम वापस करने की मांग की। आरोप था कि इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी रकम वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version