औषधि निरीक्षक ने की मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी

औषधि निरीक्षक ने की मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों और स्वास्थ्य सचिव व अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के तहत सोमवार को नशा मुक्त उत्तराखंड और नकली दवाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने अल्मोड़ा में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत वहां दवाओं की खरीद–फरोख्त पर रोक लगा दी गई। साथ ही दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय विश्लेषक रुद्रपुर को भेजे गए। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि वे दवाओं की खरीद केवल पंजीकृत और लाइसेंसधारी थोक विक्रेताओं से ही करें। साथ ही यदि किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह हो तो इसकी जानकारी तुरंत औषधि प्रशासन को दें।

शेयर करें..