23/10/2023
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा
रुड़की(आरएनएस)। पुहाना-इकबालपुर मार्ग पर एक एटीएम मशीन को कुछ अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर नगदी चोरी का प्रयास किया। कंपनी के अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी चोरी का प्रयास किया। चोर नगदी चुराने में असफल रहे जबकि एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।