Site icon RNS INDIA NEWS

एटीएम कार्ड बदलकर नकदी निकालने वाले दो आरोपी दबोचे

देहरादून। एटीएम बूथों पर मदद के बहाने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर नगदी निकालने वाले गैंग के दो आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। गैंग में शामिल एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपियों ने रायपुर क्षेत्र में तीन और ऋषिकेश क्षेत्र में इस तरह एक व्यक्ति के कार्ड से रुपये निकाले। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र में 12 अक्तूबर को विपिन पासवान निवासी अंबेडकर कॉलोनी, रायपुर और ऋतु निवासी मामचंद चौक, बालावाला का एटीएम बूथ में मदद के बहाने कार्ड बदलकर रकम निकाली गई। 13 अक्तूबर को सुमन जोशी निवासी बालावाला का एटीएम कार्ड बदलकर रकम निकाली गई। इसी तरह ऋषिकेश में भी इस दौरान एक वारदात हुई। चारों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस ने एटीएम बूथों की सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू की। सीओ अनिल जोशी और रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी के नेतृत्व में टीम ने काम करते हुए थानो रोड से कार सवार दो आरोपी गिरफ्तार किए। उनके कब्जे से 61 एटीएम कार्ड बरामद किए। आरोपियों ने ही चारों घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान सुनील मेहरा (25) निवासी धौड़गी, बडियार थाना देवप्रयाग जिला टिहरी हाल निवासी पित्थुवाला और सौहार्द उर्फ मुन्ना (29) पुत्र रामेश्वर निवासी लेढी थाना छछरौली जिला यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस ने कुल तीस हजार रुपये नगद बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि उनके साथ इम्मा निवासी पलवल, हरियाणा शामिल था। वह फरार चल रहा है। आरोपी नशे के आदी हैं।


Exit mobile version