12/08/2024
एटीएम कार्ड बदल 25 हजार की ठगी
ऋषिकेश(आरएनएस)। रायवाला पुलिस के मुताबिक छिद्दरवाला निवासी सविता रावत ने बताया कि बेटी एटीएम से रुपये निकालने गई थी। इस बीच गांव में ही एटीएम के बाहर दो व्यक्ति मिले। उनके बाहर आने के बाद बेटी एटीएम बूथ के भीतर दाखिल हुई। इसी बीच अज्ञात युवकों ने न सिर्फ एटीएम कार्ड का पिन देख लिया, बल्कि बेटी का एटीएम कार्ड भी बदल लिया। घर पहुंचने पर खाते से 25 हजार रुपये निकलने का मैसेज आने पर ठगी का अहसास हुआ। थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।