
चम्पावत। अतिथि शिक्षकों ने मानदेय देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीईओ आरसी पुरोहित को ज्ञापन दिया। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्हें बीते दो माह से वेतन नहीं मिल सका है। इस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिथि शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर, चम्पावत ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गिरी, बाराकोट के सुभाष गोस्वामी, पाटी के प्रदीप गहतोड़ी, लोहाघाट के बसंत बोहरा, रितेश चम्याल, चंद्रशेखर पांडेय और विक्रम गोस्वामी का कहना है कि बीते 26 अगस्त को अतिथि शिक्षकों की मानदेय बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद उन्हें बीते दो माह से मानदेय नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि अन्य जिलों में अतिथि शिक्षकों को मानदेय दे दिया गया है। कहा कि त्योहारी सीजन और महंगाई चरम पर होने के चलते अतिथि शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।