अतिरिक्त शुल्क लेने पर भड़के पूर्व सैनिक

देहरादून। पेयजल योजना के तहत कैंट बोर्ड में अतिरिक्त शुल्क लेने के विरोध में पूर्व सैनिक और क्षेत्रवासियों ने बैठक कर विरोध किया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक को अवगत कराया। उधर विधायक ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन लोगों को दिया है।
शनिवार को क्लेमनटाउन क्षेत्र के पूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों ने कैंट बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में बैठक की। इसमें कैंट बोर्ड की ओर से लिए जा रहे पेयजल योजना के अतिरिक्त शुल्क को लेकर पूर्व सैनिक और लोगों ने नाराजगी जाहिर की। क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली की उपस्थिति में उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि अतिरिक्त शुल्क कैंट बोर्ड ले रहा है। पूर्व सैनिक आलम सिंह भण्डारी ने कैंटोमैंट क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और सड़कों की खस्ता हालत का मुद्दा उठाया। बैठक में कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता महेश पांडे, अरुण थपलियाल आदि उपस्थित रहे।