अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम की टीम का विरोध

हरिद्वार। ज्वालापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद नगर निगम की टीम बिना कार्रवाई के ही वापस आ गयी। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जबकि विडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। नगर निगम को ज्वालापुर में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने जेई जगदीश प्यारेलाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची। लेकिन अतिक्रमण करने वाले परिवार के सदस्यों ने नगर निगम की टीम को कार्रवाई नहीं करने दी। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद जेई के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। जिससे गुस्साए जेई ने उनको जमकर लताड़ लगायी। लेकिन अंत में विरोध के चलते बिना कार्रवाई किए ही टीम वापस लौट गयी।


Exit mobile version