अटल जयंती पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को जिले भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की ओर से लोगों ने जिला अस्पताल में रक्त दान भी किया है। रक्त दान करने वाले रमेश खत्री सहित कई को रक्तदान के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, भाजपा वरिष्ठ नेता भूपेश पंत सहित कई मौजूद रहे।

शेयर करें..