अस्त्र-शस्त्रों की पूजा के साथ एण्ड गांव में पांडव नृत्य शुरू

चमोली। विकासखंड के दूरस्थ गांव एण्ड में पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हो गया है। आयोजन के पहले दिन अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना के साथ पांडवों का अवतरण हुआ। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नौ दिनों तक चलेगा। एण्ड के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, जय सिंह, कुंदन सिंह, अषाढ़ सिंह, मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि ने बताया कि गांव में लंबे समय बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल के चलते यहां धार्मिक आयोजन नहीं हो पाए थे। पांडव चौक में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पंडितों एवं पांडवाणी गायकों द्वारा पांडवों के अस्त्र, शस्त्रों की पूजा की गई। जिसके बाद ढोल दमाऊं, बाजे भंकारों की धुन पर पश्वाओं पर पांडवों का अवतरण हुआ। ग्राम प्रधान ने बताया कि 30 नवंबर तक नृत्य, 1 दिसंबर को भीम गदा, दो दिसंबर को संगम स्नान, 3 दिसंबर को कल्पवृक्ष और 4 दिसंबर को गैंडा मंचन के साथ समापन होगा।