अस्पताल से लौट रही महिला कर्मी का बैग लूटा
देहरादून। अस्पताल से काम के बाद लौट रही एक कर्मचारी से दुपहिया बदमाश बैग लूट ले गए। बैग में दस हजार रुपये नगदी, सोने के टॉप्स और कुछ अन्य सामान था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएल रोड निवासी पूनम पत्नी राजू राजपुर रोड पर एक अस्पताल में काम करती हैं। वह रोज सुबह घर से निकलती हैं और रात को घर आ जाती हैं। शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे घर वापस आ रही थीं। ग्रेट वैल्यू होटल के पास से वह डीएल रोड की ओर पैदल जाने लगीं। उसके पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने हाथ से बैग लूट लिया। महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश वहां से दूर भाग गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पड़ताल की। इंस्पेक्टर डालनवाला एन के भट्ट ने बताया की पूनम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के पास के होटल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए सुराग मिला है।