अस्पताल में टप्पेबाज ने महिला का पर्स चुराया

विकासनगर(आरएनएस)। उपजिला अस्पताल विकासनगर में चोरी, टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जांच कराने लाइन में लगी एक महिला का पर्स चुराकर एक टप्पेबाज फरार हो गया। पर्स में सात हजार रुपये की नगदी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फिलहाल टप्पेबाज का कोई पता नहीं लग पाया है। जानकारी के मुबाबिक जंयती देवी निवासी फनार चकराता इलाज कराने उप जिलाचिकित्साल में आई थीं। पर्चा बनाकर उन्होंने ने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने उन्हें कुछ जांचें लिखी थीं। वह जांच काउंटर पर खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान टप्पेबाज ने उनका पर्स उड़ा लिया। पीड़ित महिला को इसका पता तब चला जब उन्होंने पैसे निकालने के लिए अपना हाथ जेब में डाला। जेब में पर्स गायब देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन तब तक टप्पेबाज वहां से फरार हो चुका था। महिला के मुबाबिक पर्स में सात हजार रुपये थे। सूचना पर कुछ देर में चौकी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो महिला के पीछे एक युवक खड़ा दिखाई दे रहा था। महिला के मुताबिक उसी ने पर्स चुराया होगा। वह काफी देर तक उनके पीछे खड़ा था और बातें भी कर रहा था। फिलहाल पुलिस टप्पेबाज का पता नहीं लगा पाई है। उधर,अस्पताल परिसर में लगातार हो रही चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। कुछ दिन पहले ही अस्पताल से एक एबुलेंस और उसके दूसरे दिन एक स्कूटी चोरी हो गई थी। सीएमएस विजय सिंह का कहना है कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएमओ को पत्र लिखकर गार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है।


Exit mobile version