
पिथौरागढ़(आरएनएस)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा कुत्ते रोगियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। स्थानीय दिवाकर भट्ट ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुत्तों का झुंड घूम रहा है। इससे इलाज के लिए आने वाले लोग डरे हुए हैं। कहा कि आवारा कुत्ते अस्पताल के वार्डो में भी आवाजाही कर रहे हैं। रोगियों के बेड के पास तक कुत्ते बैठे रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इधर स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. दिव्या नाथ का कहना है कि आवारा कुत्ते रोगियों के साथ ही स्टाफ के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। कर्मचारी बार-बार भगाते हैं, लेकिन वह अस्पताल परिसर पहुंच जाते हैं। कहा कि कई दफा तो कुत्ते काटने भी आ रहे हैं।





