अस्पताल में तोड़फोड़ पर मरीज के तीमारदारों पर केस

रुड़की। मरीज के तीमारदारों की ओर से अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट समेत विभिन्न आरोपों को लेकर अज्ञात में केस दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। गंगनहर कोतवाली को डॉ. विशाल ने तहरीर देकर बताया कि 16 फरवरी को देर रात एक मरीज को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। मरीज ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। डॉक्टरों की ओर से मरीज का उपचार किया गया और उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। 19 फरवरी को उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया था। आरोप है कि मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और स्टाफ से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अस्पताल में तोड़फोड़, मारपीट समेत विभिन्न आरोपों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना को लेकर अस्पताल में सीसीटीवी चेक किए जा रहे है।