एसडीएम से की टोल एजेंसी की शिकायत

रुड़की। एसडीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कई ग्रामीणों के साथ पहुंचे। उन्होंने एसडीएम वैभव गुप्ता को बताया कि जनवरी माह में तीन टोल कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसमें टोल प्लाजा की ओर से तीनों कर्मचारियों के परिजनों को समय से वेतन देने की बात कही थी। कुछ समय तक वेतन दिया गया। कुछ समय बाद टोल प्लाजा पर दूसरी एजेंसी आ गई। जिसके बाद से तीनों कर्मचारियों के परिजनों के खाते में कोई रकम नहीं डाली गई। एसडीएम ने टोल प्लाजा के मैनेजर सौरव यादव और किसानों के बीच वार्ता कराई। जिसमें निर्णय किया गया कि 30 अगस्त को एनएचएआई के अधिकारियों, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और टोल प्लाजा के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी। बैठक में समस्या का समाधान कराया जाएगा।


Exit mobile version