अस्पताल के बाहर से महिला का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म

रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर संचालित एक अस्पताल के बाहर से एक महिला का कार सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। महिला ने दोनों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। नगर के मोहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 मई की रात को वह अपने पति के साथ अस्पताल में किसी रिश्तेदार से मिलने गई थी। बताया कि उसके पति उसे अस्पताल के बाहर छोड़कर कार को पार्किंग में लगाने चले गए। इसके बाद एक कार में दो युवक वहां पहुंचे और जबरन कार में खींच लिया। इसके बाद आरोपी महिला को जंगल में ले गए। जहां पर आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे बदहवास अवस्था में जंगल में ही छोड़ दिया। इसके बाद महिला जंगल से निकलकर एक पेट्रोल पंप पर पहुंची, जहां पर उसे पता चला कि वह झबरेड़ा थाना क्षेत्र में है। इसके बाद महिला ने ग्रामीणों की मदद से पति से संपर्क किया। जिसके बाद महिला का पति मौके पर पहुंचा और महिला को साथ लेकर मंगलौर कोतवाली पहुंचा। महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी जब आपस में बात कर रहे थे तो एक नाम खुशहाल सामने आया है जबकि दूसरे का नाम वह नहीं जान पाई। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद खुशहाल निवासी अज्ञात तथा एक अन्य के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version