अश्लील वीडियो मामले में आरोपियों के घर नोटिस चस्पा

रुद्रपुर। महिला का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में प्रशासन ने आरोपियों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है। बीती 24 मई को एक महिला ने थाने में बाथरूम में नहाते समय आरिफ मलिक पर मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि विरोध करने पर आरोपी के भाई शाहिद मलिक, डब्बू, उसका जीजा उसकी बहन नाजिया और अन्य चार-पांच महिलाओं ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपियों के पास हाईकोर्ट का स्टे होने का हवाला देते हुए पुलिस ने आरिफ व तारिक को 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया था। बीते दो जून को पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपी आरिफ, शाहिद, तारिक और गुड्डू, जफर अहमद, खतीब अहमद, राशिद अहमद व नदीम अहमद उसके परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर दी। शुक्रवार को तहसलीदार सुरेंद्र चंद बुलड़ाकोटि और कोतवाल अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम आरोपियों घर पहुंची। यहां तहसीलदार ने आरोपियों से उनके घर की भूमि दस्तावेज पेश करने के लिए कहा। जबकि पुलिस ने आरोपियों को आगामी छह तारीख को एसडीएम कोर्ट में पेश होने का नोटिस चस्पा किया है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण की जांच की जा रही है, इसी क्रम में आरोपियों से भी उनके घर की भूमि के दस्तावेज मांगे गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version