अश्लील फोटो वायरल करने में दो पर मुकदमा दर्ज

रुडकी। महिला ने खुर्जा के अपने परिचित की मदद से एक परिवार की नाबालिग लडक़ी और दो महिलाओं की फोटो एडिट करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। परिजनों को पता चलने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिवार की चाची के खुर्जा (बुलंदशहर) के गांव दूधूपुर निवासी युवक के साथ पुराने संबंध हैं। चाची जमीन को लेकर उनके परिवार से रंजिश रखती है। पिछले दिनों चाची ने उसकी मां, भाभी और 11 साल की बेटी की तस्वीरें युवक को भेजी। आरोप है कि उसने एडिट करके इन फोटो को अश्लील टच दिया और फिर ये फोटो पहले उसी के मोबाइल पर भेजी। उसने फोन करके युवक से बात की तो उसका कहना था कि उन्होंने जमीन चाची के नाम नहीं की तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस पर उसने मिलने पर वार्ता करने की बात कहकर फोन काट दिया। आरोप है कि इसके बाद चाची ने युवक से सारी अश्लील फोटो अपने पास मंगवाई और फिर इन्हें पूरे गांव में वायरल कर दिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि चाची ने दो अलग-अलग नाम से फेसबुक आईडी बना रखी हैं। उन दोनों पर भी एडिट की गई फोटो डाली गई हैं। शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर डाले गए फोटो भी पुलिस को दिखाए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला पुष्पा और सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद साक्ष्य मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version