07/11/2022
अश्लील इशारे कर रही पांच महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर अश्लीत इशारे करने के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से महिलाओं द्वारा रेलवे स्टेशन के पास गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आने जाने वालों को अश्लील इशारे किए जाने की सूचना मिल रही थी। महिलाओं की हरकतों से आने जाने वालों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गयी सभी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस टीम में एसआई प्रियंका भारद्वाज, एसआई संतोष सेमवाल, महिला कांस्टेबल रीना व रजनी बिष्ट शामिल रही।