आशारोड़ी में वाहनों की फिटनेस बंद करने से खफा हैं संचालक

– परिवहन मुख्यालय का घेराव करेंगे सिटी बस संचालक
-टैक्सी-मैक्सी और ऑटो-रिक्शा संचालक भी कर रहे हैं विरोध
देहरादून(आरएनएस)। आशारोड़ी में कमर्शियल वाहनों की फिटनेस बंद करने का विरोध तेज हो गया है। महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी से जुड़े संचालकों ने 25 मार्च को परिवहन मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। संचालकों की मांग है कि जब तक शहर के पास ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन नहीं खुल जाता है, तब तक कमर्शियल वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति मैनुअल आशारोड़ी में की जाए। सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल का कहना है कि परिवहन विभाग ने आशारोड़ी में वाहनों की फिटनेस बंद कर दी है। फिटनेस के लिए अब 30 से 40 किमी दूर डोईवाला या फिर डाकपत्थर लांघा रोड जाना पड़ रहा है। शहर में चलने वाले ज्यादातर वाहन ऐसे हैं, जिनके पास इन स्थानों तक जाने के परमिट नहीं है। ऐसे में यदि कभी कोई हादसा हो गया तो बीमा नहीं मिल पाएगा। कहा कि फिटनेस शिफ्ट करने से वाहन स्वामी परेशान है, उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कहा कि जब शहर के पांच किमी की परिधि में फिटनेस सेंटर नहीं खुल जाता है तब तक वाहनों की फिटनेस मैनुअल आशारोड़ी में ही की जाए। इधर, उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार और दून ऑटो-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने भी फिटनेस शिफ्टिंग का विरोध किया। सभी परिवहन यूनियन इसके विरोध में एकजुट होने की तैयारी कर रही हैं।