
ऋषिकेश(आरएनएस)। अमितग्राम निवासी एक युवती को आर्मी में अफसर बनाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत पहले देहरादून की, जिसके बाद अब कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश स्थित अमितग्राम निवासी शालिनी ने तहरीर देकर बताया कि यह घटना दो मई 2023 की है। बताया कि फेसबुक के माध्यम से अदिति राजपूत नाम से एक रिक्वेस्ट आई। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर बातचीत में अदिति ने खुद को फौज में अधिकारी के पद तैनाती दिलाने का प्रस्ताव दिया। खुद को भी आर्मी में अफसर बताया। इसके बाद एक नंबर दिया, जिस पर संपर्क करने पर कॉलर ने कर्नल के रूप में पहचान बताई। नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर देने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में एक बैंक खाते में कुल दो लाख 60 हजार रुपये की रकम डलवा ली। धोखाधड़ी का पता चलने पर शालिनी ने साइबर क्राइम कार्यालय देहरादून में भी शिकायत की। वहीं, कोतवाली में तक पहुंची तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट ने बताया कि अज्ञात की पहचान को जांच शुरू कर दी गई है।
