आर्मी इंटेलिजेंस की मदद से रुड़की में बांग्लादेशी गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। शहर में आर्मी इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर लिया। बांग्लादेशी के पास से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। रुड़की कोतवाली में बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कोर्ट की पेशी के बाद बांग्लादेशी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। रुड़की कोतवाली के उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल नूर हसन और मनमोहन भंडारी को आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि ढंडेरा फाटक के पास एक संदिग्ध खड़ा है। जो ढंडेरा में कमरा लेने के लिए लोगों से बातचीत कर रहा है। सूचना पर पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने रहीमुल उम्र 50 वर्षीय निवासी हाकीमपुर पाबना राजशाही बांग्लादेश को गिरफ्तार किया। भाषा समझ में नहीं आने पर आईआईटी से भाषा एक्सपर्ट को बुलाया गया। बातचीत में भाषा एक्सपर्ट को रहीमूल ने बताया कि करीब तीन महीने पूर्व बांग्लादेश से पैसे कमाने के लिए भारत के लिए आने की प्लानिंग की थी। बैनापुर बॉर्डर से चोरी छिपे जम्मू तवी ट्रेन से मुर्शिदाबाद श्यालदा होते हुए कोलकाता पहुंचा था। तीन महीने से वो भारत के अलग-अलग जगह पर घूमता रहा। इस बीच पता चला कि कलियर का उर्स शुरू होने वाला है। जहां पर लाखों की तादाद में जायरीन आते हैं जहां उसे रहने और छिपने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए वह ट्रेन से रविवार को ढंडेरा पहुंचा था। यहां कमरा लेकर रहने की प्लानिंग थी। जिसके बाद उर्स शुरू होने पर कलियर के लिए रवाना होना था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस (रुड़की) की मदद से कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है।
तख्ता पलट के बाद अलर्ट पुलिस
बांग्लादेश में पख्ता पलट के बाद से सरकार चौकन्नी है। शासन प्रशासन की ओर से बांग्लादेश के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ताकि सुरक्षा चाक चौबंद रहे। ऐसे में रुड़की क्षेत्र में बांग्लादेशी के होने पर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। तुरंत सूचना पर पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर बांग्लादेशी को गिरफ्तार कर लिया।