अराजक तत्वों ने गधेरे में फेंकी बाइक

बागेश्वर(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक श्रमिक की बाइक अराजकतत्वों ने गधेरे में फेंक दी है। पीड़ित ने कोतवाली में प्राथमिकी दी है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मंडलसेरा के जोशीगांव में किराये पर रह रहे बिहार के बेतिया जिला निवासी कुलदीप पुत्र शिव बालक मुखिया मिस्त्री का काम करता है। उसने सड़क किनारे बाइक पार्क की। गुरुवार की सुबह उसे बाइक नहीं मिली। उसने कोतवाली में सूचना दी। कहा कि जोशीगांव के समीप सड़क किनारे खड़ी यूके-02-बी-0212 नंबर की बाइक चोरी हो गई है। बाद में उसकी बाइक गधेरे में मिली। प्रभारी कोतवाल संजय बृजवाल ने कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बाइक को गधेरे में फेंकने वालों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।


Exit mobile version