आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में जगह-जगह लूटपाट और नशीली पदार्थ के सेवन, वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने, युवाओं के मादक व नशीले पदार्थों के सेवन पर रोकथाम आदि के समाधान एवं रोक हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठन समितियों के सदस्यों और पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल एसएसपी अल्मोड़ा से मिला तथा इस संदर्भ में उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि हाल में हुई घटनाओं से दिन प्रति दिन भय और आतंक का जो माहौल बन रहा है इसके लिए ठोस कदम उठाए जाए। इसके साथ ही कई प्रकार के सुझाव संगठन के विभिन्न सदस्यों द्वारा रखे गए, जिसमें लगातार ऐसे स्थानों को चिन्हित किए जाने की मांग की गई जहां वारदात हो रही हैं और अति संवेदनशील हैं। नगर में नियमित रूप से पुलिस सतर्कता के साथ गश्त लगाएं जिससे कि समाज में शांति का वातावरण कायम हो। ज्ञापन देने वालों में कमल कुमार बिष्ट, मनोज वर्मा‌, मनोज सनवाल, रोबिन भंडारी, गीता मेहरा, मंजू बिष्ट, देवाशीष नेगी, प्रेम प्रकाश जोशी, श्याम पांडे, कुंदन चम्याल, विशन पांडे, रीता दुर्गापाल, दीपा जोशी, रमेश जोशी, प्रत्येश पांडे आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version