एसएसपी ने अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा। नशे के सौदागरों पर नकेल, आपदा को तैयार अल्मोड़ा पुलिस

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए पुरस्कृत

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 15/07/2020 को पुलिस कार्यालय के सभागार में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्व कार्यवाही के साथ-साथ आम जन को जागरूक किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने वालों/वाहन में तीन सवारी बैठाने वालों/ओवर लोडिंग एवं लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर मानक से अधिक सवारी बैठाने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आॅपरेशन नया सवेरा मुहीम के अन्तर्गत मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं नशे के अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्व कार्यवाही/एन0डी0पी0एस0 एक्ट की विवेचनाओं में लापरवाही न बरतने/लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थनापत्रों का त्वरित निस्तारण एवं हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी एवं सर्तकता बरतने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। सोशल मीडिया में विभिन्न प्रकार की अफवाहों को फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में आपदा सीजन के दृष्टिगत, थाना क्षेत्रान्तर्गत बाढ़/अत्यधिक वर्षा, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने/रैस्क्यू किये जाने/आपदा उपकरण वुड कटर, आयरन कटर, टावर लाईट, स्टेचर, रस्सी, टार्च, गैंती फावड़ा, रिफलेक्टर जैकेट, रेन कोट, आदि तैयारी की हालत में रखने तथा जिन थाना क्षेत्रों में नदियाॅ हैं उन्हें रीवर रैस्क्यू उपकरण तैयारी की हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सर्तक रहने के निर्देश के साथ कहा कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जान बचाना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपराध गोष्ठी के उपरान्त कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पूरे अल्मोड़ा पुलिस को कड़ी मेहनत से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किये जाने हेतु सभी अधि0/कर्मचारीगणों को बधाई देते हुए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधि0/कर्म0 में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष भतरौखान अनीष अहमद, प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, वाचक श्याम सिंह रावत, उ0नि0 एलआईयू0 सुरेन्द्र चन्द्र, मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक, व0उ0नि0 फिरोज आलम, बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती, उ0नि0 निखिलेश बिष्ट दन्या, उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह लमगड़ा, उ0नि0 गिरीश पन्त द्वाराहाट, उ0नि0 पूजा दास, प्रभारी मीडिया सैल हेमा ऐठानी, का0 एल0आई0यू0 कैलाश रावत, का0 केदार राणा कोतवाली अल्मोड़ा, का0 दिलीप कुमार, का0 रोशन खेड़ा रानीखेत, का0 धनी राम सोमेश्वर, का0 चन्द्रपाल भतरौजखान, म0का0 रजनी बघरी, म0का0 मन्जू खाती, का0 विजय लमगड़ा, का0 सन्जू कुमार सल्ट, , का0 कुन्दन सिंह चौखुटिया, का0 महेन्द्र गनघरिया, का0 कवीन्द्र मेहरा का0 राजेश भट्ट 27 अधि0/कर्म0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त गोष्ठी में वीर सिंह (क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा), अशोक परिहार (प्रतिसार निरीक्षक), कमल कुमार पाठक निरीक्षक एल0आई0यू0, हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा सहित सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *