मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण के अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

 

आरएनएस ब्यूरो सोलन। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत जिला में मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण के अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन के उप आयुक्त हिमांशु आर. पंवर को राजस्व जिला सोलन तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी के उप आयुक्त वरूण कटोच राजस्व जिला बद्दी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत जिला में मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण के अनुश्रवण के लिए राजस्व जिला सोलन से सम्बन्धित जानकारी के लिए हिमांशु आर. पंवर से दूरभाष नम्बर 01792-223744 तथा मोबाइल नम्बर 94182-34060 या ईमेल  dcste.solan@mailhptax.gov.in  पर संपर्क किया जा सकता है।
मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण के अनुश्रवण के लिए राजस्व जिला बद्दी से सम्बन्धित जानकारी के लिए वरूण कटोच से दूरभाष नम्बर 01795-271212 तथा मोबाइल नम्बर 94181-63237 या ईमेल  dcste.baddi@mailhptax.gov.in  पर संपर्क किया जा सकता है।