एप्पल मैन भीम सिंह को मिला प्रगतिशील कृषक सम्मान

चम्पावत(आरएनएस)। पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 116वें अखिल भारतीय किसान मेले में चम्पावत के मौनपोखरी के काश्तकार भीम सिंह महर को प्रगतिशील कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया है। पंतनगर कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित समारोह के दौरान भीम सिंह महर को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ. दीपाली ने बताया कि चयन समिति ने चम्पावत जिले से भीम सिंह महर का चयन किया था। भीम सिंह महर सेब का उत्पादन करने के साथ नर्सरी भी बनाई है, जिसमें विभिन्न प्रजाति के सेब,अखरोट, पुलम आदि के पौधे लगाए गए हैं। डीएम नवनीत पांडे, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे भी भीम सिंह के कार्यों की सराहना कर चुके हैं। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. सचिन पंत, डॉ. राकेश, उमाशंकर, दिवाकर, वीरेंद्र सिंह धौनी आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!