
भाजपा नगर मंडल के बैठक में कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता की बीच जाने की अपील की गई। संगठन कार्यालय में नगर अध्यक्ष सुनील गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर मंडल के प्रभारी महावीर प्रसाद कुकरेती ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां एवं जनहित योजनाओं को लेकर जनता के बीच जायें और उन्हें इनके बारे में जानकारी दे। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनहित कार्यों को पूरी तत्परता से करने की अपील की। बैठक में नगर महामंत्री सुरेंद्र बिज्लवाण, उपाध्यक्ष पंकज भाटिया, पूनम थपलियाल, अनीता शर्मा, राकेश मित्तल, काशीफ, शांति राणा, त्रिलोक सिंह, अरूण मोहन, विनय शर्मा आदि मौजूद रहे।