अपहरण, पॉक्सो में परिवार के पांच लोगों पर मुकदमा

रुड़की।  लक्सर के एक गांव का युवक पड़ोसी परिवार की नाबालिग बेटी को लेकर लापता हो गया। तीन दिन बाद युवक किशोरी को लक्सर छोड़कर फरार हो गया। किशोरी के परिजनों ने युवक व उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। लक्सर कोतवाली के एक गांव की महिला गुरूवार को अपने पति व नाबालिग बेटी को साथ लेकर कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मई महीने पहले गांव के युवक ने उसकी बेटी का बहलाया फुसलाया और उससे निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने किशोरी के कुछ अश्लील वीडियो व फोटो भी अपने मोबाइल में ले लिए। इसके बाद से वह फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा था। 19 फरवरी को वह किशोरी को अपने साथ लेकर लापता हो गया। गुरूवार सुबह युवक लक्सर पहुंचा और किशोरी को छोड़कर चला गया। किशोरी किसी तरह से अपने घर पहुंची और माता, पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन किशोरी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और युवक व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी युवक समीर, उसके पिता कय्यूम, मां खुर्शीदा, भाई गय्यूर व साजिद के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!