07/01/2021
अपहरण और पोक्सो ऐक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। थाना सहसपुर के अंतर्गत अपहरण और पोक्सो ऐक्ट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसआई कुलदीप पंत ने बताया कि दिसंबर माह में अपहरण और पोक्सो ऐक्ट के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन दूसरा आरोपी रोहित उर्फ गुलाबदास पुत्र फिसकी नलिवासी लोरली थाना चकराता फरार चल रहा था। जिसे वसंत विहार क्षेत्र देहरादून से गिरफ्तार कर दिया है।