अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आठ नवंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। कनखल पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने कनखल क्षेत्र से नाबालिग को बरामद कर लिया। बयान में गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर यूपी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी गौरव जाटव को बैरागी कैंप बजरीवाला से गिरफ्तार कर लिया है। किशोर ने पुलिस आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।


Exit mobile version