अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी के लिए बनेगा पोर्टल

पौड़ी। अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए जिले में जल्द ही पोर्टल बनाया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से जिले के डीएम अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की हकीकत जान सकेंगे। डीएम ने इसके लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को एक पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिए है। डीएम डा.आशीष चौहान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति, उनके बच्चों की शिक्षा, लाभार्थियों हेतु योजनाओं की धरातल पर प्रगति आदि की वास्तविक स्थिति को वन क्लिक पर प्राप्त करने के लिए डीआईओ एनआईसी को एक हाईब्रिड पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि पोर्टल तैयार होने के बाद पहले इसे जिले के दो ब्लाकों में लागू किया जाएगा। इन ब्लाकों में पोर्टल की सफलता के बाद इसे पूरे जिलेभर के लिए भी लागू किया जाएगा। कहा कि पोर्टल में सभी विभाग अंत्योदय परिवार वालों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी डालेंगे। जिसे डीएम व सीडीओ एक क्लिक के माध्यम से देख सकेंगे।