12/08/2025
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित

अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक चौनलिया में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अधिकार मित्र हेमा पांडे ने युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी और उन्हें नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा इस देश की धरोहर हैं। युवाओं के स्वस्थ और शिक्षित होने से देश को सही दिशा मिलेगी। अधिकार मित्र हेमा पांडे ने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और साइबर अपराध के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेन्द्र जोशी, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, प्रताप बिष्ट, तरुण पाल, संजय कुमार, महेंद्र अधिकारी आदि उपस्थित थे।