अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर हुई वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच

बागेश्वर। नीलेश्वर की पहाड़ी पर स्थ्ति वृद्धाश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। सीएमओ और डॉक्टरों ने वहां निवास करने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। आश्रम की साफ-सफाई के लिए सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का वितरण भी किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी के नेतृत्व में जिला अस्पतात व सीएमओ कार्यालय की टीम वृद्धाश्रम गई। डॉक्टरों ने वहां रह रहे बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांचा। जिसके तहत उनके ब्लड प्रेशर, शुगर मापा गया। आंख और कान की भी जांच की गई। डॉक्टरों ने अस्वस्थ बुजुर्गों को दवाइयां भी वितरित की। इसके अलावा आश्रम की नियमित सफाई के लिए दस लीटर हाइड्रो सोडियम भी दिया गया। डॉ. एजल पटेल ने बुजुर्गो की जांच कर उन्हें संयमित जीवन शैली की जानकारी दी। खानपान में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानी और नियमित दिनचर्या को लेकर भी जानकारी दी। इस मौके पर वृद्धाश्रम के अधीक्षक हेम तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक एमसी लोहनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज पुरोहित, अनूप कांडपाल, जय जोशी, देवेंद्र मुस्यूनी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version