बेटी का शव देखकर फफक पड़े परिजन

ऋषिकेश। 18 सितंबर को संदिग्ध हालात में लापता रिजॉर्ट कर्मी अंकिता का शव शनिवार को शक्तिनहर चीला डैम के पास से बरामद हुआ। बिटिया के शव को देखकर मौके पर मौजूद परिजन फफक पड़े। किसी तरह ढांढस देकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो अन्य कर्मचारी लापता अंकिता भंडारी (19) पुत्री वीरेंद्र सिंह भंडारी निवासी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। एक दिन पहले आरोपियों के अंकिता की हत्या कर शव शक्तिनहर में फेंकने के खुलासे के बाद एसडीआरफ टीम ने सर्च आपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम ने लापता अंकिता भंडारी का शव चीला पावर हाउस के पास से बरामद किया। मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त की। एसडीआरएफ ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि एम्स में पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम अंकिता का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

एम्स डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम की कार्रवाई दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। यह दोपहर 3 बजे तक चली। चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

सीधे कोर्ट में पेश होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट में क्या आया है, उसका संज्ञान लेकर कोर्ट से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसका पालन किया जाएगा।