अंकिता हत्याकांड के विरोध में गोपेश्वर बाजार रहा बंद
चमोली। चमोली जिले में अंकिता की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित अन्य स्थानों पर व्यापार संघ के आह्वान पर बाजार बंद किया गया। वाहन चालकों ने भी व्यापार संघ के बंद को सहयोग दिया और गोपेश्वर में वाहनों की आवाजाही ठप रखी। गोपेश्वर में व्यापार संघ ने व्यापक स्तर पर बाजार और प्रतिष्ठानों को बंद रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज़िलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित के नेतृत्व में गोपेश्वर में व्यापारियों , युवाओं ने प्रदर्शन किया। अंकोला पुरोहित ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ ही उनके परिजनों को न्याय दिलाया जाए। पीड़िता के हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। नगर और ब्लाक कांग्रेस ने अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में बस स्टैंड तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही भाजपा सरकार का पुतला दहन भी किया। प्रदर्शनकारियों में नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, अरविंद नेगी, प्रमोद बिष्ट, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश नेगी, आनंद सिंह पंवार, दीवान सिंह बिष्ट, भगत कनियाल, संदीप झिंक्वांण, संदीप भंडारीनरेंद्र भारती, जगतलाल, मुकेश रुधिया, राजेंद्र सिंह रावत, विक्रम नेगी, मदनलाल, दर्शन दाल, राहुल कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र नेगी, गब्बर सिंह रावत, कुंवर सिंह आदि शामिल रहे।