अंकिता हत्याकांड के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना

देहरादून। अंकिता हत्याकांड के खिलाफ रोष हाजिर करते हुए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया। समाजसेवी कार्यकर्ता जगदीश भट्ट ने कहा कि बहुत ही निंदनीय विषय है कि हमारी एक बेटी की हत्या कर दी जाती है। मामले की सीबीआई जांच से सरकार बच रही है। धरने के जरिये अंकित के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने मांग की। इस दौरान अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, वीआईपी के नामों का खुलासा करने, अंकिता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने करने की मांग की गई। धरने में विजय डोभाल, एडवोकेट जगदीश सिंह बोरा, डॉ. त्रिलोमनी भट्ट, दीप पांडे, रवींद्र सिंह रावत, भगवान सिंह मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version