
हल्द्वानी। अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने 11 जनवरी को प्रस्तावित प्रदेश बंद को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि प्रदेशभर में बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि अंकिता के साथ हुई घटना देवभूमि के लिए कलंक है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद अब बंद का कोई औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि संगठन की 383 नगर इकाइयों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार सामान्य रूप से संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से अपील की गई है कि वे बंद के नाम पर व्यापारियों से संपर्क कर भ्रम की स्थिति न बनाएं।
प्रेस वार्ता में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा और जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

