अंकिता बनी यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव

पिथौरागढ़। अस्कोट निवासी एनएसयूआई की प्रदेश सचिव अंकिता पाल को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। अंकिता पूर्व में डीएवी कॉलेज देहरादून में छात्र राजनीति में रही हैं और वर्तमान में एनएसयूआई में निर्वाचित सचिव हैं। उन्होंने प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, राष्ट्रीय प्रभारी कृषणा अल्लावरु, राष्ट्रीय सह सचिव व उत्तराखंड प्रभारी प्रदीप सूर्या का आभार जताया है। साथ ही पूर्व की तरह संगठन हित में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। अंकिता के महासचिव बनने पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक रंजीत रावत, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, पूर्व विधायक मयूख महर, प्रदीप पाल सहित अनेक प्रदेश स्तर के नेताओ ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

शेयर करें..